Latest News

बॉडी बिल्डिंग, फिजीक चैंपियनशिप व नेशनल पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित

पंचकूला, 27 मई 2023:द बोल्ड नेशन एंड चंडीगढ़ फिजीक एलायंस की प्रथम बॉडी बिल्डिंग एवं फिजीक चैंपियनशिप तथा नेशनल पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आज यहां इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शुभारंभ हुआ। भाजपा सांसद एवं लोकप्रिय भोजपुरी गायक व अभिनेता, मनोज तिवारी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे।
मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, मैं चंडीगढ़ आकर हमेशा बहुत खुशी महसूस करता हूं। मैं राजनीति में हूं और एक गायक हूं, लेकिन खेलों को बहुत महत्व देता हूं। एथलीट भी हूं और रोज कम से कम चार किलोमीटर तक दौड़ता हूं। युवाओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए और उसके बारे में सोचना तक नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि लड़कियों को खेलों में भाग लेना चाहिए। दुनिया को मेरा संदेश है कि बेटियों को आगे आने दीजिए, तभी लिंगभेद समाप्त होगा। उन्होंने महिला एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। 

बॉलीवुड और पॉलीवुड अभिनेता सचिन ऋषि, अभिनेता और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग प्लेयर (आयोजक) राजीव ऋषि ने शो की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि इसमें देश भर से युवा आए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रह कर अपनी बॉडी पर ध्यान देना चाहिए। शरीर को फिट रखना पहला मकसद होना चाहिए। उन्होंने बताया की हमने आज तक कोई नशा नहीं किया और नशे के खिलाफ है हम युवाओ को जिम और वर्कआउट जरूर करनी चाहिए 

चंडीगढ़ फिजीक एलायंस के प्रमुख, अतीन्द्रजीत सिंह ने कहा कि यह चैम्पियनशिप ट्राइसिटी में पहली बार हो रही है। हम नशामुक्त हरियाणा का संदेश प्रसारित करना चाहते हैं। हम भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

पॉवरलिफ्टिंग और स्ट्रॉन्गमैन एलायंस चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में अनेक प्रतिभावान युवाओं के साथ-साथ सीनियर्स ने भी भाग लिया। इसी तरह, बिकिनी शो में महिलाओं की भागीदारी देखी गई। पहले दिन के विजेताओं को पदक व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।  

चैम्पियनशिप में बॉडीबिल्डिंग, क्लासिक फिजीक, पुरुषों की फिजीक, महिला बिकिनी राउंड, महिला फिजीक राउंड और स्टार श्रेणियों में मुकाबले हुए।

कार्यक्रम में एनपीसी वर्ल्डवाइड इंडिया के अध्यक्ष और पॉवरलिफ्टिंग एंड स्ट्रांगमैन एलायंस के हेमंत अंगरीश के अलावा संजीव कालरा, जसदीप सिंह, संजीव चावला, परवीन नारंग बंटी, अंकुर हस्तिर और साहिल ढींगरा भी उपस्थित थे। 

चैम्पियनशिप के प्रायोजकों में अल्कास्वा, एचएफएन न्यूट्रीशन, गिब्बन न्यूट्रीशन, मर्चेंट फरफ्यूम, तनिष्क, ग्रे हेरॉन, संजीव कालरा और प्रोटीन करेल के नाम उल्लेखनीय हैं। रविवार को समापन समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates