चंडीगढ़ /मोहली   :  पंजाबी गानों की लोकप्रियता की लड़ी को बरकरार रखते हुए  दीदार स्टूडियो एंड साहिल सिंगला 'लाहौर दिए रानिये' गाना लेकर आ रहे हैं. जिसके पोस्टर को टीम द्वारा जारी कर दिया गया है।  इस संबध में साहिल सिंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि दीदार स्टूडियो हमेशा ही उभरते हुए कलाकारों को पहला देता है इसके साथ ही 'माँ बोली पंजाबी'  के प्रति भी उनका और उनके परिवार का विशेष लगाव है क्यूंकि क्षेत्रीय भाषा में बोलचाल दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है, इसलिए वह अपनी टीम के साथ इसके संरक्षण और जन -जन तक पंजाबी भाषा की गहराई को समझते हुए पहुँचाना चाहते हैं और जिसके लिए म्युज़िक से बड़ा और बढ़िया राह कोई नहीं हो सकता।  साहिल सिंगला का यह भी कहना कि संगीत से बड़ा कई हमसफ़र नहीं होता क्यूंकि हर परिस्थिति में संगीत ही सहारा होता है , और दीदार स्टूडियो हर संगीत प्रेमी का अच्छा हमसफ़र बनने की कोशिश करेगा ताकि हम दर्शकों , श्रोताओं तक अच्छे और सभ्याचारक गाने पहुंचा सकेंगे। 
वहीँ गाने 'लाहौर दिए रानिये' के संबध में जानकारी देते हुए गायक हर्ष सिद्धू ने कहा कि इसके बोल ए डी एक्स बी ने लिखे हैं,  म्युज़िक -द कलाकार के साथ पोस्टर और विसुअल के लिए आर वाई टी आई मीडिया ने दिया है साथ ही उन्होंने बताया कि नमन सिंगला का यह ( 'लाहौर दिए रानिये'  ) प्रोजेक्ट है जिसे दीदार स्टूडियो के लेबर के साथ 27 मई को ( ऑडियो ) जारी किया जायेगा। जिसके प्रोड्यूसर साहिल सिंगला और डिजिटल पार्टनर -360 डिजिटल्स हैं।  इतना नहीं जनता कि पसंद को देखते हुए इस गाने को फिल्माया गया है जिसे दीदार स्टूडियो के ऑफिशियल यु -ट्यूब चैनल पर जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
  
No comments:
Post a Comment