चंडीगढ़, 11 अगस्त:विभाजन के पीडि़त लाखों लोगों के दर्द और पीड़ा को प्रकाश में लाने और याद करने के लिए आगामी 14 अगस्त को मनाए जाने वाले ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सहयोग से चंडीगढ़ के सेक्टर-20 में स्थित अपने पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट मेसर्स रॉकरोज ऑटो में 14 अगस्त तक चलने वाली 4 दिवसीय विशेष प्रदर्शनी/एगजीबिशन आयोजित की गई है। इस चार दिवसीय एगजीबिशन का उदघाटन एचपीसीएल के स्टेट कोआर्डीनेटर सुबोध चौधरी ने किया। इस अवसर पर लुधियाना के पूर्व विधायक दर्शन सिंह, स्वतंत्रता सैनानी हरिचंद सिंह, बलविंदर सिंह फतेहगढ़ साहिब एवं मनदीप सिंह रोपड़ विशेष तौर पर मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सुबोध चौधरी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एचपीसीएल द्वारा इस वर्ष ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ को समर्पित एक विशेष फोटो प्रदर्शनी द्वारा लोगों को विभाजन के दर्द संबंधी अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एचपीसीएल द्वारा 10 से 14 अगस्त तक देश भर में मौजूद अपने 188 आऊटलेटस पर विभाजन की पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए विशेष एगजीबिशन आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाजन के कारण हुई हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई ने जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि इसी विभाजन के दर्द को प्रदशित करते हुए भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने अपनी तस्वीरों के साथ जग-जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि एचपीसीएल द्वारा पंजाब में लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब एवं रोपड़ में भी स्थित पेट्रोल पंपों पर यह एगजीबिशन आयोजित करके देश के विभाजन के दर्द की याद को सांझा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment