Latest News

जीएमएचसी, करसान में पहली बार 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को सम्मानित किया

चण्डीगढ़ : गवर्नमेंट माडल हाई स्कूल, करसान में स्वतन्त्रता दिवस मनाने के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद नेहा मुसावत और विशिष्ट अतिथि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रेजिडेंट बदन सिंह थे। स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र और मुख्य अतिथि नेहा मुसावत ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे झण्डे को सलामी दी। समारोह में रामदरबार के गणमान्य व्यक्ति अधिवक्ता ललित मोहन, समाज सेवक वीरेन्द्र सिंह वीरू और समाज सेविका कु. डिम्पल भी उपस्थित थे । इस अवसर पर हुई खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। गवर्नमेंट माडल हाई स्कूल करसान के इतिहास में पहली बार दसवीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी शर्मा को पार्षद नेहा मुसावत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल की ओर से मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने भी साक्षी शर्मा को 1100/- रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने स्कूल के माली सुरेन्द्र कुमार को भी 1100/- रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
समारोह का संचालन अध्यापिका शालिनी शर्मा ने किया। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । देशभक्ति के गीतों पर स्कूल की छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। मुख्याध्यापक डॉ.धर्मेन्द्र ने आए हुए मेहमानों, टीचर्स, स्टाफ और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद प्रकट किया। समारोह के उपरांत बच्चों को लड्डू भी बाँटे गये।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates