पंचकूला, 10 अगस्त, 2022:पंचकूला जन्माष्टमी उत्सव स्थानीय नागरिकों को आकर्षित कर रहा है। यह आयोजन सेक्टर 20 बाजार के सामने कम्युनिटी सेंटर में चल रहा है, जोकि 21 अगस्त, 2022 तक जारी रहेगा। राधे इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस मेले में मनोरंजन, खानपान और खरीदारी के शौकीनों के लिए बहुत कुछ उपलब्ध है।
प्रदर्शनी के आयोजक मोहन राणा ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि महिलाओं के लिए मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल हैं, जहां हैंडलूम वस्त्र, बनारसी सूट व साड़ी, भागलपुर सूट, लखनवी चिकन सूट, खादी शर्ट, हस्तनिर्मित गहने, कालीन, फर्नीचर आदि प्रदर्शित किए गए हैं। रसोई में काम आने वाली वस्तुओं, क्रॉकरी, खिलौने, कपड़े और हस्तशिल्प वस्तुओं की एक विस्तृत श्रृंखला यहां उपलब्ध है।
बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए विभिन्न गतिविधियां शो का हिस्सा हैं, जैसे कि झूले, मिकी माउस, जाइंट व्हील, कोलंबस, ब्रेक डांस, स्विंग केयर, ड्रैगन ट्रेन, मून स्टार, कैटरपिलर, ऊंट की सवारी, मनाली की फेमस फ़ूड आइटम सिडु भी यहा मिलेगा।
सह-आयोजक रमन बावा ने कहा कि पंचकूला जन्माष्टमी उत्सव त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बच्चों के अलावा, बड़ों के लिए भी कई दुकानें और मनोरंजक गतिविधियां हैं।
No comments:
Post a Comment