Chandigarh:दिनांक 19 अगस्त 2022 को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 चंडीगढ़ में नंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
वृंदावन से आए हुए आदरणीय विश्व प्रख्यात बाल व्यास भगवान भैया जी ने कृष्ण जी के जन्म की कथाएं और भजनों से श्रद्धालुओं को कृतार्थ किया
मंदिर के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने सनातन धर्म मंदिर की तरफ से सारी व्यवस्थाएं की हुई थी और मंदिर के सदस्य आरके आनंद सुशील सोवत डीडी शर्मा धर्मपाल गुप्ता राकेश जोशी राकेश सेठी ओपी सचदेवा बीके मिगलानी उपस्थित रहे
मंदिर में बच्चों के लिए भगवान कृष्ण की झांकियां कृष्ण माखन चुराते हुए गोवर्धन धारण गैया चराते हुए सुदामा मित्रता गोपियों संग रास रचाते हुए इत्यादि झांकियां रही
जितेंद्र भाटिया
प्रधान श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 चंडीगढ़
No comments:
Post a Comment