Chandigarh,10,Aug,2022:रामदरबार कॉलोनी फेज 1 और 2 में इस बार जो बिजली के बिल बिजली विभाग द्वारा लोगों को भेजे गए है वो लोगों की पहुँच से बाहर है, लोग लगातार इसके बारे में बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे थे मगर कोई कार्यवाही बिजली विभाग द्वारा इस विषय पर नही की गई, जिसके बाद लोगो ने वार्ड 19 आप पार्षद नेहा मुसावत जी से इस विषय मे बात की जिस पर आप पार्षद नेहा मुसावत जी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुऐ अपनी टीम और वार्ड निवासियों के साथ बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और अधिकारियों को इस पर तुरन्त कार्यवाही करने के लिए कहा।
अधिकारियों द्वारा आप पार्षद नेहा एवं कॉलोनी निवासियों को आश्वासन दिया गया कि वो इसपर जरूर कार्यवाही करेंगे और 7 दिनों के भीतर सही बिल लोगो को भिजवाए जाएंगे।
स्थानीय लोगो द्वारा वार्ड 19 आप पार्षद नेहा मुसावत जी का इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद किया गया कि वो और उनकी टीम हमेशा की तरह लोगों की तकलीफ समझते हुए दिन रात उनके साथ खड़ी रही और बिजली विभाग को मजबूर किया कि वो इस विषय पर कार्यवाही करें।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मोहन, प्रदेश महासचिव राजिंदर हिंदुस्तानी, प्रदेश महासचिव Sc/St Cell सुनील कुमार टांक, वार्ड 19 यूथ उपाध्यक्ष डिंपल,गौरव मचल और मंदीप कालरा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment