चंडीगढ़, 12 अगस्त, 2022:हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश देने के लिए, साइक्लोथॉन और अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता के साथ, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 'हर घर तिरंगा' अभियान आज यहां शुरू हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में अभिलाषा और सीनियर ग्रुप में आइना को विजेता घोषित किया गया। दोनों विजेता अंकुर पब्लिक स्कूल से हैं।
भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम), विनोद जायसवाल, ने
दीप प्रज्ज्वलन करके अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एसबीआई लेडीज क्लब, चंडीगढ़ की अध्यक्ष, सुश्री प्रीति जायसवाल द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए।
आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर खुशी और समृद्धि के रंगों का जश्न मनाते हुए 'हर घर तिरंगा' नामक चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्रों की दो श्रेणियां बनाई गई थीं - जूनियर वर्ग (6 वीं से 8 वीं कक्षा), तथा सीनियर वर्ग (9वीं से 12 वीं कक्षा)।
एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के सीजीएम, विनोद जायसवाल ने कहा, “चित्रकला प्रतियोगिता की थीम हर घर तिरंगा, मां तुझे सलाम और मेरा भारत जैसे विषयों पर आधारित थी। बैंक ने सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट और रंग प्रदान किए। प्रथम पुरस्कार विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता को ट्राफी प्रदान की गई। इसके अलावा, दोनों श्रेणियों में 5 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। विजेताओं का फैसला एक स्वतंत्र निर्णायक मंडल ने किया।
No comments:
Post a Comment