चंडीगढ़:-सी.आर.बी. पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने रंग - बिरंगी राखियाँ बनाई और एक-दूसरे को राखियाँ बाँधी और उनके माथे पर चंदन का तिलक लगाने के बाद उनकी मंगलकामना की।
राखी बाँधने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। अध्यापिकाओं ने छात्रों को रक्षाबंधन का महत्त्व बताया तथा बताया कि अगर इस दुनिया में कोई अटूट बंधन है तो वह है- भाई-बहन का प्यार। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उनको आकर्षक उपहार भेंट करते हैं। विद्यालय के छात्र इस दिन रंग- बिरंगी पोशाकों में आए थे और उन्होंने विभिन्न गीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत किए।विद्यालय के डायरेक्टर श्री नवीन कुमार मित्तल व प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल जी ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को चॉकलेट बाँटी।
No comments:
Post a Comment