चंडीगढ़, अगस्त 21, 2022:- श्री दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 27 बी, चंडीगढ़ में प्रशासन के सहयोग एवं जैन मिलन चंडीगढ़ के सौजन्य से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर 16 के डॉक्टर मनजीत सिंह (जिला टीकाकरण अधिकारी) के नेतृत्व में डॉक्टर हेमंत, संदीप कौर एवं इशान की टीम ने लोगों का टीकाकरण किया गया । इस टीकाकरण शिविर के दौरान 18 साल से ऊपर के लिए पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज लगाई गई। शिविर में 44 लोगों का टीकाकरण हुआ।
धर्म बहादुर जैन प्रधान, ने बताया कि जैन मिलन चंडीगढ़ द्वारा आयोजित यह दूसरा कोविड वैक्सीनेशन कैंप है। कैंप के दौरान लोगों को कोविड टीकाकरण के साथ साथ कोविड संक्रमण को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करने का आग्रह किया गया है।
इस अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिनमें धर्म बहादुर जैन प्रधान, संत कुमार जैन-महामंत्री, सुनील कुमार जैन-कोषाध्यक्ष, दामोदर दास जैन, करुण जैन, शांत जैन, रमेश कुमार जैन, इन्द्रमल जैन, डॉक्टर सर्वेश जैन, आशीष जैन भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment