चंडीगढ़:--आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 21 से प्रत्याशी जसबीर सिंह लाड़ी ने आज बेहद ही साधारण तरीके नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपने नॉमिनेशन पेपर रिटर्निंग अफसर हरजीत सिंह संधू को सौंपे।
जसबीर सिंह लाड़ी ने अपने सेक्टर 47 स्थित कार्यालय से अपने सैंकड़ों समर्थकों संग जाकर नामांकन पत्र दाखिल किए। जसबीर सिंह लाड़ी ने बताया कि पार्टी ने उन पर जो निष्ठा जताई है, वो उस पर पूरा खरा उतरेंगे। इस वार्ड से जीत कर वो पार्टी आलाकमान की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि इस वार्ड से पूर्व में कांग्रेस और भाजपा के पार्षद रह चुके हैं। लेकिन इस वार्ड का विकास नही हुआ। वार्ड निवासी वार्ड की समस्याओं को लेकर बेहद आहत हैं। बतौर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार वो वार्ड निवासियों को भरोसा दिलाते हैं कि वार्ड के विकास में कोई कसर नही रहेगी। उनका वार्ड शहर का नंबर 01 वार्ड गिना जाएगा।
No comments:
Post a Comment