चंडीगढ़:-- चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर भर में चलाए जा रहे "स्वच्छ और ग्रीन पार्क जागरूकता ड्राइव" के दूसरे दिन आज इंदिरा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में स्वच्छता ड्राइव चलाई गई। 10 दिवसीय इस अभियान में समाजसेवी संस्थाएं डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन सहयोग दे रही है। इस अवसर पर एरिया पार्षद सुमन और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के पदाधिकारी, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला एवम उनकी टीम और नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे। बच्चों ने इस दौरान ग्रीन बेल्ट में घूम घूम कर कूड़ा बीना और लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की।
नगर निगम इंदिरा कॉलोनी की पार्षद सुमन ने नगर निगम और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी एवम ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा उनके वार्ड में चलाए गए स्वच्छता ड्राइव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि निगम को शहर को हरा भरा और साफ सुथरा रखने में प्रयासरत है। बच्चों ने भी स्वच्छता और लोगों को जागरूक करने का जो बीड़ा उठाया है,वो निसंदेह सराहनीय है। बच्चों ने जिस तरह से ग्रीन बेल्ट में घूम घूम कर कूड़ा बीना और लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के प्रति जागरूक किया, वो देख कर अच्छा लगा। अगर बच्चों की अपील पर ही हम सब मिल कर आगे आएंगे तो निश्चय ही शहर को पहला स्थान हासिल हो जाएगा।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि दस दिवसीय अभियान के दूसरे दिन आज मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में स्वच्छता ड्राइव चलाई गई। एरिया पार्षद सुमन जी, निगम अधिकारियों और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी की स्वच्छ युवा दूत- ए ब्रिगेड फ़ॉर क्लीनलीनेस" ने ग्रीन बेल्ट में घूम घूम कर न केवल कूड़ा बीना, बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। बच्चों ने एरिया निवासियों को बताया कि वो लोग घूमते फिरते अपने आसपास के एरिया की साफ सफाई रखें, जैसे वो अपने घर की रखते हैं।
No comments:
Post a Comment