Latest News

गुरुद्वारा गुरसागर साहिब के संत बाबा प्रीतपाल सिंह (झील वाले) के भतीजे की अंतिम अरदास में श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनेक गणमान्य

चण्डीगढ़ : गुरुद्वारा गुरसागर साहिब के संत बाबा प्रीतपाल सिंह (झील वाले) के भतीजे और भाई परमजीत सिंह के युवा बेटे भाई गोविंद सिंह का पिछले दिनों निधन हो गया। उनकी अंतिम अरदास गुरुद्वारा गुरसागर साहिब में हुई जिसमें संत बाबा प्रीतपाल सिंह (झील वाले) और भाई तेजेश्वर प्रताप सिंह ने कीर्तन के माध्यम से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाई गोविंद सिंह ने अपना जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया था और हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल होते थे। इस दुखद घड़ी में माता चरणकमल कौर (करतार आसरा ट्रस्ट की चेयरपर्सन), उनके पिता भाई परमजीत सिंह, मां कमलजीत कौर, चाचा भाई रणजीत सिंह, चाचा भाई सरनजीत सिंह, चाची गुरचरण कौर और दादी मां महिंदर कौर शामिल थे, ने नम आँखों से अपने प्रिय बेटे को विदाई दी। इसके अलावा, कई गणमान्य व्यक्तियों और हजारों भक्तों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें संत बाबा स्वरूप सिंह (संतसर साहिब), बाबा जगरूप सिंह (बरनाले वाले), सिंह साहिब ज्ञानी जसवीर सिंह (श्री चमकौर साहिब), सरदार कुलवंत सिंह (एमएलए मोहाली) और उनके बेटे हरजशन सिंह, डीएसपी बल, राजा सिंह (प्रधान, जाट महासभा, पंजाब), पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, एमसी कमलजीत सिंह (दिल्ली से भाजपा नेता), सरदार करनैल सिंह (पीर मुहम्मद फेडरेशन के संरक्षक, अकाल दल प्रवक्ता), आम आदमी पार्टी के यूथ विंग (सनौर), जत्थेदार बलबीर सिंह बैरोपुर, प्रधान कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह, जोगिंदर सिंह, जत्थेदार बलकार सिंह (मोहाली) व देश-विदेश से आई हजारों संगत ने भीगी आँखों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates