चंडीगढ़, 15 अगस्त 2025:13 बटालियन, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बटालियन की कमांडेंट श्रीमती कमल सिसोदिया ने क्वार्टर गार्ड पर विशेष गार्ड के साथ सलामी ली। उन्होंने जवानों एवं उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व, हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य और बलिदान, अतीत में देश के लिए किए गए त्याग तथा देश में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में सीआरपीएफ की अहम भूमिका और भविष्य की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने वाला अवसर है। समारोह के उपरांत, श्रीमती सिसोदिया ने जवानों व नागरिकों को मिठाइयाँ वितरित कीं और सभी को देश सेवा के संकल्प के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इसी दिन बटालियन द्वारा दो दिवसीय नशा जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई, जिसमें जवानों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों, सामाजिक हानि एवं रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया।
13 बटालियन सीएम पंजाब की सुरक्षा जैसी अत्यंत संवेदनशील जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रही है। इस अवसर पर श्रीमती कमल सिसोदिया ने सीएम आवास पर तिरंगा फहराया, जिसमें सिविल पुलिस एवं जवानों ने भी भाग लिया। तत्पश्चात उन्होंने सीएम आवास पर तैनात जवानों एवं स्टाफ को मिठाइयाँ वितरित कीं और उनके कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और इसमें जवानों एवं नागरिकों ने उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया।
No comments:
Post a Comment