Latest News

इमेजिन ट्रेज़र ने चंडीगढ़ में नया एप्पल स्टोर खोला

चंडीगढ़, 9 अगस्त 2025: भारत में एप्पल के प्रमुख और ग्राहक-केंद्रित पार्टनर इमेजिन ट्रेज़र ने चंडीगढ़ के सेक्टर 35-सी में अपने नए इमेजिन एप्पल प्रीमियम रिसेलर स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। इमेजिन एप्पल प्रीमियम पार्टनर भारत के 30 से अधिक शहरों में 46 से अधिक स्टोर्स और 25 सर्विस सेंटर के साथ मौजूद है। यह स्टोर ग्राहकों को सही मैक, आईफोन या आईपैड या एप्पल वॉच चुनने में मदद करते हैं, जो यूजर्स के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए डिजइन किये गये हैं; ग्राहकों की खरीदारी के हर पहलू पर निष्पक्ष सलाह देते हैं। इस स्टोर में उच्च गुणवत्ता के सभी मैक, आईपैड, एप्पल वॉच और आईफोन के साथ-साथ सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज़ की पूरी श्रृंखला उपलब्ध हैं, ताकि ग्राहक एक ही छत के नीचे सब कुछ पा सकें। उद्घाटन समारोह में शहर की माननीय मेयर हरप्रीत कौर बबला और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन, इमेजिन ट्रेज़र के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक शौर्य सेठ, डॉ. श्रवण कुकरे, ग्रुप हेड – मार्केटिंग, बिजनेस हेड कुणाल संगर, और इमेजिन ट्रेज़र के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
इमेजिन ट्रेज़र के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक श्री शौर्य सेठ ने उद्घाटन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "हम चंडीगढ़ जैसे जीवंत शहर में अपने स्टोर की शुरुआत कर रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य एप्पल के बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं को स्थानीय लोगों के करीब लाना है। यह स्टोर तकनीक को एक सुखद और सूचनात्मक वातावरण में प्रस्तुत करने का प्रतीक है।"
बिजनेस हेड कुणाल संगर ने बताया कि, "हमें नए स्टोर को लेकर बहुत उत्साह है। ग्राहकों की प्रतिक्रिया ने हमारी उम्मीदों को पार कर लिया है। यहां एप्पल के समस्त उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।"
डॉ. श्रवण कुकरे, ग्रुप हेड – मार्केटिंग ने बताया कि, "यह स्टोर एप्पल टेक्नोलॉजी को लोगों से जोड़ने का एक प्रयास है। हमारा लक्ष्य सिर्फ उत्पाद बेचना नहीं, बल्कि एक संपूर्ण इकोसिस्टम प्रदान करना है।"
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने इस अवसर पर कहा कि, "चंडीगढ़ ने हमेशा प्रगति को अपनाया है। एप्पल जैसे ब्रांड की उपस्थिति हमारे शहर की आधुनिकता को दर्शाती है। यह स्टोर न केवल उच्चतम ग्राहक अनुभव प्रदान करेगा बल्कि डिजिटल सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।" भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि, "इमेजिन एप्पल स्टोर का उद्घाटन हमारे युवाओं की बढ़ती डिजिटल आकांक्षाओं का प्रतीक है। ऐसे प्रीमियम स्टोर्स समाज को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करते हैं।"

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates