Latest News

नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं ने सेक्टर 9 सिटी गार्डन और शिवालिक गार्डन मनीमाजरा में चलाया स्वच्छता अभियान

चंडीगढ़:--नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा शहर भर में चलाये जा रहे 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान के तहत आठवें दिन आज सेक्टर 9 के सिटी गार्डन और मनीमाजरा स्थित शिवालिक गार्डन में स्वच्छता ड्राइव चलाई गई। सामाजिक संस्थाएं डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन भी इस अभियान में बराबर सहयोग दे रही हैं। इस मौके क्षेत्रीय पार्षद, बोस्को नवजीवन सोसाइटी के फादर रेजी टॉम और उनकी टीम और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंद्र सिंह बिल्ला और उनकी टीम, एम ओ एच व हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

सेक्टर 9 से एरिया पार्षद महेशइंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि स्वच्छता अभियान 04 अगस्त से नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। इस अभियान के तहत, लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के बच्चो का भी आभार जताया, जो शहर के सभी पार्क्स और ग्रीन बेल्ट्स में जा जाकर घूमते- फिरते इनकी न केवल साफ सफाई कर रहे हैं, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।

मनीमाजरा की एरिया पार्षद दर्शना देवी ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। साथ ही लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता अभियान का एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करना है। स्वच्छता के अभाव में कई बीमारियाँ फैलती हैं, जिन्हें स्वच्छता अभियान के माध्यम से रोका जा सकता है। स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वच्छता के अभाव में पर्यावरण प्रदूषित होता है, जिससे कई समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के यह छोटे छोटे बच्चे भी यही प्रयास कर रहे हैं।

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला ने स्वच्छता अभियान पर कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलता है।स्वच्छता अभियान के माध्यम से पर्यावरण स्वच्छ रहता है, जिससे लोगों को स्वच्छ हवा और पानी मिलता है। स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जिससे वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित होते हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates