पंचकूला, 9 अगस्त:-समाचार क्यारी मीडिया समूह द्वारा आयोजित “मीडिया महाकुंभ – 2025” राष्ट्र गौरव अवार्ड का भव्य आयोजन 12 अगस्त 2025 को पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस ऑडिटोरियम, पंचकूला में होगा। इस अवसर पर राष्ट्र गौरव अवार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिसमें खेल, मीडिया, शिक्षा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में देशभर में पहचान बनाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में 17 राज्यों से आए प्रतिनिधि और विशिष्टजन शामिल होंगे, जो इसे एक राष्ट्रीय स्तर का ऐतिहासिक आयोजन बनाएंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त 2025 को शाम 4:00 बजे “पत्रकारिता की दशा और दिशा” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और विद्वान अपने विचार साझा करेंगे।
मुख्य संपादक
राजेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्र गौरव अवार्ड समारोह समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद, प्रेरणा और सहयोग का वातावरण तैयार करेगा।
-
No comments:
Post a Comment