Chandigarh:श्री दिगम्बर जैन सोसायटी, चंडीगढ़ द्वारा इनर व्हील क्लब, चंडीगढ़ चैप्टर के सहयोग से एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस शिविर में सोहाना हॉस्पिटल, मोहाली की टीम द्वारा महिलाओं के लिए मुफ़्त मैमोग्राफी जांच की गई। साथ ही, अपोलो हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सामान्य चिकित्सा परामर्श एवं स्त्री रोग परामर्श (गायनकोलॉजी कंसल्टेशन) प्रदान किया गया।
शिविर का उद्घाटन एडवोकेट दीपक जैन (इनकम टैक्स ) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में 50 लोगों ने मेमोग्राफी और 200 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया।
इनर व्हील क्लब की और से उर्वशी जैन एवं यशिका जैन ने कार्यक्रम का संयोजन किया। क्लब, चंडीगढ़ चैप्टर की और से श्रीमती अंजना कपूर ,श्रीमती याचिका जैन,श्रीमती राशी यादव, श्रीमती गीतांजलि उपस्थित रही।
श्री दिगम्बर जैन सोसायटी, चंडीगढ़ की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही , जिनमे अध्यक्ष श्री धर्मबहादुर जैन, उपाध्यक्ष एड्वोकेट आदर्श जैन, सचिव संत कुमार जैन , कोषाध्यक्ष राज बहादुर जैन ,संयुक्त सचिव शरद जैन , डॉक्टर आशीष जैन , श्री रमेश जैन, करुण जैन , इन्दर मल जैन विजय जैन, निखिल जैन एवं अन्य उपस्थित थे।
इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ऐसे सामाजिक और सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment