Latest News

रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी संगठन चंडीगढ़ की एक बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी टीवीसी के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई

Chandigarh :रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी  संगठन चंडीगढ़ की एक बैठक बुलाई गई जिसमें आगामी टीवीसी के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और अपने प्रत्याशी श्रीमती टीना जी को हर बूथ में विजय बनाने के लिए टीमों का गठन किया गया इन्हीं सब महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आज एक बहुत निर्णायक फैसला लिया गया जिसमें रेडी पड़ी संघर्ष कमेटी के प्रधान रहे मनोज शुक्ला को गलत गतिविधियों के कारण रेडी-फड़ी वालों से वसूली और उनसे काम करवाने के एवज में पैसे लेने के मामले में आज पद से हटा दिया गया है  रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत जी की अध्यक्षता में  यह मीटिंग सेक्टर 45 रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी के दफ्तर में रखी गई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बॉबी मेहता राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश सक्सेना टीवीसी मेंबर मुकेश गिरी जी एवं अन्य साथी मौजूद रहे मैं सभी रेडी फड़ी वाले साथियों से विनती करना चाहूंगा की मनोज शुक्ला से आज के बाद रेडी पड़ी संघर्ष कमेटी संगठन का कोई लेना-देना नहीं है अगर आज के बाद किसी से कोई लेनदेन होता है तो इसकी जिम्मेदार वह स्वयं होंगे इसलिए कृपया करके इस आदमी का बहिष्कार करें और ऐसे व्यक्तियों से बच्चे जो कि लोगों को चालान के नाम से और अन्य गतिविधियों के नाम से डराते धमकाते हैं आज के बाद मनोज शुक्ला  रेडी फड़ी संघर्ष कमेटी संगठन का कहीं भी उपयोगकर्ता पाया गया या हमारे लेटर पैड का इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी इस मौके पर संघर्ष कमेटी के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे नवनीत चावला, रानी , टीना, अखिलेश सक्सेना, बॉबी मेहता, राजू, रविंदर, मदन राजभर इत्यादि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates