Latest News

के०रि०पु०बल अंतर सेक्टर गोल्फ टूर्नामेंट 2024

Chandigarh:पंचकुला में चल रहे सी०आर०पी०एफ० की  अंतर सेक्टर गोल्फ टूर्नामेंट का , श्री दिनेश उनियाल, आ.ई.जी.पी., पश्चिमोत्तर सेक्टर , सीआरपीएफ ने, मुख्य अतिथि के रूप में, पंचकूला के होटल बेला विस्टा में आयोजित समापन समारोह में औपचारिक रूप से समापन की घोषणा की। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पंचकूला गोल्फ क्लब में तीन दिनों तक जोशीले और कुशल खिलाड़ियों द्वारा गोल्फ का आकर्षक और ऊर्जावान प्रदर्शन देखा गया। देश भर से सीआरपीएफ के विभिन्न सेक्टरों के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में उत्साहपूर्वक भाग लिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सभी श्रेणियों के सभी मैचों में खेले गए गोल्फ की गुणवत्ता न केवल बड़े पैमाने पर उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि प्रतियोगिता प्रतिष्ठा और मानक में बढ़ोतरी की |  
   इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आईजीपी श्री दिनेश उनियाल ने खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा की भावना को बरकरार रखने और भविष्य में इसे और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। चैंपियनशिप के विजेताओं को बधाई देने के अलावा उन्होंने तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीआरपीएफ और पंचकूला गोल्फ क्लब की आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खेल और खेल भावना का झंडा बुलंद रखने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की। के०रि०पु०बल की अंतर सेक्टर प्रतियोगिता की मुख्य  श्रेणियों के विजेता इस प्रकार रहे :- 
टीम  विजेता- जम्मू और कश्मीर जोन टीम (श्री दिनेश उनियाल आई.जी.पी. एव 
                                     श्री दिनेश कुमार सिंह  डी.आई.जी. )      
 2. सर्वश्रेष्ट गोल्फर (पुरुष)-श्री दिनेश कुमार सिंह (डी.आई.जी.)  
 3. सर्वश्रेष्ट गोल्फर (महिला)-श्रीमति मधुलिका श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates