Chandigarh:के0रि0पु0बल की 13वी बटालियन द्वारा भी “स्वच्छता ही सेवा” पखवाडे की प्रत्येक गतिविधि को पूरे जोश एवं लगन से मनाया गया। पखवाडे की शुरूआत दिनांक 14 सितम्बर 2024 को सफाई अभियान एवं जागरूकता रैली के साथ की गई थी। इस पखवाडे के दौरान 13वी बटालियन ने अपने तैनाती कार्यस्थलों जैसे चण्डीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर तथा दिल्ली स्थित अलग-अलग कम्पनियों एवं बटालियन स्तर पर सफाई एवं जागरूकता संबंधित श्रंखलाओं का आयोजन किया गया। दिनांक 15/09/2024 को 13वी बटालियन द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया गया तथा दिनांक 16/09/2024 को स्वच्छता के संदेश के साथ मैराथन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम में श्रमदान, स्कूल के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान, सभी कैम्प परिसरों की व्यापक साफ-सफाई, स्वच्छता की शपथ ग्रहण कार्यक्रम, पर्यावरण के वचाब संबंधित जागरूकता के लिए कार्यशालाओं का आयोजन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों तथा फ्री मेडिकल जॉच कैम्प का आयोजन भी किया गया। आज दिनांक 02/10/2024 को महात्मा गाँधीजी की जयंती पर 13वी बटालियन द्वारा अन्तराजीय बस, अड्डा, सेक्टर-43 पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के कार्मिकों तथा स्वयं सेवी संस्था भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी दर्ज की तथा 13वी बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने श्रमदान कर बस अड्डे के आस-पास साफ-सफाई किया। इस मौके पर श्रीमति कमल सिसोदिया, कमाण्डेंट 13 बटालियन, केरिपुबल ने उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज “स्वच्छता ही सेवा” जन आंदोलन बन चुका है और इसके प्रत्यक्ष परिणाम देश के कौने-कौने में दिख रहे हैं। उन्होनें कहा कि हम सब को संकल्पित होकर भारत को स्वच्छ बनाने में हर स्तर पर प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर वाहिनी के निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित रहें
श्री कैलास चन्द्र अहलावत (द्वितीय कमान अधिकारी) श्रीमति रिगजेंन एंगमों (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमति नीलम कनीनवाल (उप कमाण्डेंट), श्री मुनीष कौण्डल (सहा0 कमा0), श्री मनोज कुमार (सहा0 कमाण्डेंट) एवं डॉ0 काव्या (चिकित्सा अधिकारी) तथा श्री मलकीत सिंह (स्टेशन सुपरवाइचर), ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग, चण्डीगढ़ तथा भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान, स्वयं सेवी संस्था के संस्थापक श्री अनूप सरीन।
No comments:
Post a Comment