Chandigarh:नव्य भारत फ़ाउंडेशन (एनबीएफ भारत) द्वारा कारगिल विजय की रजत जयंती के अवसर पर मिशन हरित भारत के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान “ एक पेड़ भारत माँ के वीरों के नाम “ की शुरुआत कर्नल पीएस गिल , 5 गार्डस, भारतीय सेना के कर कमलों द्वारा भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ़ में हुई।
इस मौक़े पर कर्नल पीएस गिल जी ने कारगिल के अद्भुत क्षणों को याद करते हुए बताया कि यह विजय भारत के सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम का परिणाम है।
इस मौक़े पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट , नव्यभारत फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया यह राष्ट्रव्यापी अभियान मिशन हरित भारत के अंतर्गत पूरे देश में कारगिल वीरों की वीरता को नमन है , साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित हैं। इस मौके पर पीजीआई रेज़िडेंटशियल कांम्पलेकस वेलफ़ेयर सोसायटी की तरफ़ से राजविद्र सिंह जी, प्रमोद चौहान जी, विजय वर्धन जी, महेश जोशी जी, सिमरन कौर , कुनाल शर्मा , ऋषभ मिश्रा, हिम्मत रावत जी, परमजीत, अन्य डाक्टर, नर्सिंग अधिकारी व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे व सभी ने भारत माता के महान वीर योद्धाओ को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हे याद किया।
No comments:
Post a Comment