Latest News

ट्राइडेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 1749.6 करोड़ रुपये की कुल आय की दर्ज

पंजाब / चंडीगढ़, 26 जुलाई 2024: 
ट्राइडेंट लिमिटेड, इंटीग्रेट टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनन) की सबसे बड़ी निर्माता और पेपर (व्हीट स्ट्रा-बेस्ड) और केमिकल निर्माता, ने जून में समाप्त पहली तिमाही (Q1FY25) के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। वित्तवर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन कुल आय 1749.6 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल की समान तिमाही के मुकाबले 18.36% और क्रमिक तिमाही में 2.94% की वृद्धि है। वित्तवर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए आय, डेप्रिसिएशन, टैक्स और एबिटिडा से पहले स्टैंडअलोन आय 238.5 करोड़ रुपए थी, जबकि बीते साल 2024 की चौथी और क्रमिक तिमाही में ये 228.4 करोड़ रुपऐ थी और इसमें 4.42% की बढ़ोतरी है।
वित्तवर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ एवं कर के बाद लाभ (पीएटी) 73.6 करोड़ रुपये था, जबकि बीते साल 2024 की चौथी और क्रमिक तिमाही में ये 64.2 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इसमें 14.64% की बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्तवर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए ईपीएस 0.15 रुपये रहा, जबकि वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में ये 0.13 रुपये रहा था।
वित्तीय परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मैनेजिंग डायरेक्टर, ट्राइडेंट लिमिटेड , श्री दीपक नंदा, ने कहा कि "ट्राइडेंट समूह ने अपेक्षाकृत प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक स्थितियों के बावजूद, क्रमिक रूप से हाई मार्जिन के साथ वित्तवर्ष 2025 के पहली तिमाही में एक अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। हमारे दो मुख्य बिजनेस वर्ग- यार्न, होम टेक्सटाइल्स, भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में कपड़ा क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा बजट आवंटन में 28% की वृद्धि एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी है, और हम इस रणनीतिक कदम की सराहना करते हैं जो हमारे इंडस्ट्री में आगे की वृद्धि और इनोवेशन को बढ़ावा देगा।"
• वित्तवर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए कंपनी के यार्न बिजनेस की स्टैंडअलोन आय 961 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्तवर्ष 24 की चौथी तिमाही में ये 902 करोड़ रुपये था। इस कैटेगरी में कंपनी की आय 6.5% तक बढ़ी है।
• वित्तवर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए बाथ एंड लिनन बिजनेस की स्टैंडअलोन आय 965 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्तवर्ष 24 की चौथी तिमाही में ये 875 करोड़ रुपये था। इस कैटेगरी में कंपनी की आय 10.3% तक बढ़ी है।
• इसके साथ ही वित्तवर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए पेपर एंड कैमिकल्स बिजनेस की स्टैंडअलोन आय 248 करोड़ रुपए रही।
तिमाही के दौरान, ट्राइडेंट लिमिटेड ने सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए वेरिफिकेशन के लिए अपने एसबीटीआई टारगेट तय किए। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान 12.53 मेगावाट रूफटॉप सोलर की स्थापना के साथ अपने रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिससे इसकी कुल सोलर क्षमता 40.9 मेगावाट हो गई है। इसके अतिरिक्त, फ्यूल मिक्स में बायोमास का उपयोग इस तिमाही में 44% तक पहुंच गया। ट्राइडेंट लिमिटेड संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) में एक गौरवान्वित भागीदार है, जो मानवाधिकार, श्रम मानकों, पर्यावरण संरक्षण और भ्रष्टाचार विरोधी इसके दस सिद्धांतों का पालन करता है।
तक्षशिला पहल, ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत से 2,000 प्रवेश स्तर के कर्मचारियों की भर्ती और प्रशिक्षण के लिए डिज़ाइन की गई है, जो रोजगार और कौशल विकास के लिए ट्राइडेंट लिमिटेड के समर्पण का प्रमाण है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य प्रतिभाओं को बढ़ावा देना तथा स्थानीय समुदायों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विशेषकर महिलाओं को सहायता प्रदान करना है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates