मोहाली 27 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा में अपने निर्धारित समय सीमा के मुताबिक पूरे शानों-शौकत के साथ सपन्न हो गई । कथा के समापन मौके पर एक ओर जहां श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडी, वहीं मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कथा व्यास और उनकी समूची टीम को वस्तर आदि प्रदान कर विशेष तौर पर सम्मानित किया । कथा के समापन वाले दिन भी टराईसिटी के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत किया ।
इस मौके श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा व महिला संकीर्तन मंडल की समूची टीम सहित भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने शिरकत किया । इस मौके पर इस्कॉन मंदिर सैक्टर-36 जंितंदर शर्मा, हितेष कुमार,भंडारे आयोजन के मुख्य सेवादार सतिश गोयल विद फैमिली सैक्टर-51 से,पंडित रामकिशन पापडी मंदिर से के अलावा अन्य लोगों ने शिकरत की और अपनी सेवाएं भी निभाई । मंदिर कमेटी के मौजूदा चेयरमैन रमेश वर्मा विद टीम ने बताया कि प्रवेश गांधी परिवार की ओर से मंदिर में बढिया व्यवास्था करवाए जाने को लेकर मंदिर की मंहिला संकीर्तन मंडली और मंदिर की मौजूदा कमेटी पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित किया गया, जिसके लिए वह गांधी परिवार का तहदिल से आभार व्यक्त करते हैं । उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के समापन मौके पूरी विधि विधान से सभी पूजा-पाठ करने के बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूूट भंडारे का आयोजन किया गया।
फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा के समापन मौके गांधी परिवार की ओर से मंदिर कमेटी का सम्मान करते और शिरकत करते मंदिर कमेटी व अन्य श्रद्वालु।
No comments:
Post a Comment