Latest News

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव

चंडीगढ़:-महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य मेंआज दिनांक 3 अप्रैल 2023 दिन सोमवार प्रातः अभिषेक शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजन सामूहिक संगीतमय महावीर भगवान का विधान हुआ । सांय: 7:00 बजे  महाआरती तथा एक शाम महावीर के नाम रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत भजन संध्या नृत्य एवं भगवान् के गर्भ एवं जन्म कल्याणक पर वक्ताओं द्वारा विशेष उद्बोधन किया गया।
4 अप्रैल 2023 को प्रातः 06:30 बजे श्री जी का अभिषेक शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजन तत्पश्चात धर्मसभा में रथ यात्रा के लिये पत्रों का चयन होगा, जिसमे मुख्य पात्र सौधर्म इन्द्र जो भगवान जी की प्रतिमा को रथ में विराजमान करेगा तथा भगवन के रथ का सारथी तथा कुबेर इन्द्र जो कि रत्नों की वर्षा करेगा । इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे भगवान् की रथ यात्रा श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी से श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर सेक्टर 28 के लिए प्रस्थान करेगी वहां पर भक्तजनों द्वारा आरती करके वापिसी में सेक्टर 27-बी अहिंसा पार्क में भगवान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया जायेगा, तत्पश्चात मंदिर जी में भगवान जी की प्रतिमा को विनयपूर्वक विराजमान करेंगे,इसके पश्चात भंडारे का आयोजन होगा । यह जानकारी जैन मिलन चण्डीगढ़ के प्रधान श्री धर्म बहादुर जैन जी ने दी।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates