Latest News

वार्ड नंबर 34 के वासियों को वर्षों पुरानी सीवरेज की समस्या से शीध्र मिलेगा छुटकारा

चंडीगढ़, 12 अप्रैल:चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के अधीन सेक्टर 45ए और 45B के वासियों को वर्षों पुरानी सीवरेज की समस्या से शीध्र छुटकारा मिलने की उम्मीद बनी है। वार्ड के सीवरेज और बरसाती पानी की निकासी की समस्या वाले इलाकों में एरिया पार्षद की ओर से युद्धस्तर पर कार्य शुरू करवाए जा रहे है। एरिया पार्षद  गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया कि उनके वार्ड के अधीन पड़ते इलाके के सेक्टर 45ए और 45B में जहां सीवरेज और बरसाती पानी की निकासी की लाइन ही मौजूद नहीं थी और कई इलाकों में  मौजूदा लाइन से कनेक्शन नहीं हो रखा था, जिसको डालने के कार्य का आज शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य की शुरुआत सेक्टर 45 ऐ स्थित सूरज कुंड मन्दिर के सामने से की गई। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने हैरानी ज़ाहिर करते हुए बताया कि उनके वार्ड 34 के इलाकों, ख़ासकर सेक्टर 45 ऐ में कई स्थान पर सीवरेज और बरसाती पानी की निकासी के कनेक्शन ही मौजूद नहीं है। उनका कनेक्शन बरसाती पानी की निकासी की मुख्य पाइप के साथ किया ही नहीं गया, जिस वजह से सेक्टर निवासियों को हल्की सी बरसात होने पर भी जल भराव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता था। उधर आज शुरू किये गए कार्यो को लेकर इलाका वासियों का पुराना दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बताया कि सेक्टर 45 ए के साथ अतीत में शुरू से ही सौतेला व्यवहार होता रहा है। इस से पहले किसी भी पार्षद ने उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। इलाका वासियों ने कहा कि कभी किसी समय सेक्टर 45 ऐ या बी में मकान लेना लोगों का सपना हुआ करता था। मगर पिछले पार्षदों की ओर से किये गए सौतेले व्यवहार के कारण सेक्टर 45  शहर का सबसे पिछड़ा इलाका बन कर रह गया था। इलाका वासियों ने कहा कि उनके मौजूदा पार्षद के वजह से उनके इलाके में अब विकास की गंगा बहने लगी है और उन्हें अब महसूस होने लगा है कि वह भी चंडीगढ़ शहर के वासी है। उन्होंने बताया कि इलाके में सीवरेज जाम और बरसाती पानी की निकासी की वर्षों पुरानी समस्या थी, जिसके हल होने की अब उम्मीद बनी है। एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने इस मौके पर बताया के उनके वार्ड में सीवरेज की समस्या के हल के लिये जहां भी अतिरिक्त होदियो की बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, वह भी बनाई जाएगी। उन्होंने अपने वार्ड वासियों से वायदा किया कि उनका वार्ड शीध्र ही शहर के सबसे सुंदर वार्डों की श्रेणी में गिना जायेगा। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी इलाका वासियों को भी अपने वार्ड के विकास के लिए सहयोग देने की अपील की है। उधर इलाके में सीवरेज और बरसाती पानी की निकासी की समस्या के हल के लिए जा रहे कार्यों को लेकर प्रसन्ता ज़ाहिर की है। क्षेत्र वासियों ने एरिया पार्षद गुरप्रीत गाबी का उनके वार्ड में करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद किया। इस मौके पर  अश्वनी गुप्ता, वीर कँवर, हरीकृष्ण सैनी, हरबंस गर्ग, श्रीमती निर्मल कौर, पंडित जतिन्दर, तरुण सुनेज़ा  व सेक्टर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates