चंडीगढ़:-प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ की एनुअल जनरल मीटिंग शनिवार को सेक्टर 43 के एक होटल में आयोजित होगी। मीटिंग के चंडीगढ़, पंचकूला और जिला मोहाली की कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोपर्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी । यह जानकारी प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट मदन लाल गर्ग ने दी।
प्रेसिडेंट मदन लाल गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन की जनरल बॉडी की एनुअल मीटिंग शनिवार को आयोजित होगी। मीटिंग के दौरान चंडीगढ़,पंचकूला और मोहाली के लगभग 450 सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान यहां ट्राईसिटी स्थित कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर गंभीरता से चर्चा और सलाह मशविरा किया जाएगा तो वहीं इसमौके ही आगामी कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी के चयन हेतु चुनाव प्रक्रिया ली भी घोषणा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment