चंडीगढ़, 29 अप्रैल:पैरा स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ चंडीगढ़ (पीएसएससी) ने जेएलएन स्टेडियम नई दिल्ली में सीपी नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित किये गए थे, में भाग लेकर सोसाइटी के पैरा एथलीटों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप का आयोजन सीपीएसएफआई (सेरब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा कश्मीरा सिंह महासचिव पीएसएससी के नेतृत्व में किया गया था। इस चैम्पियनशिप में 11 एथलीट और अधिकारीयों ने हिस्सा लिया। अनीता देवी ने इस राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लिया है। इस प्रतियोगिता में एथलीट करिश्मा, पीजीसीजी सेक्टर 42 की छात्रा ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता।
एथलीट नरिंदर सहोता (आशा स्कूल चंडीमंदिर के छात्र) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक जीता और एथलीट पूजा (सेक 45) शॉर्ट पुट में तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक जीता। ग्रिड स्कूल, एसएसए स्कूल के छात्र, पीजी कॉलेज सेक्टर 11 के अन्य एथलीटों के प्रदर्शन की भी सराहना की गई। सोसाइटी की ओर से लिप्पी परिदा चेयरपर्सन सेरब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, पूनम सूद अध्यक्ष, नरेश कुमार, शीतल नेगी, संयुक्त सचिव और मैडम अनीशा कोषाध्यक्ष और सभी स्कूलों के प्रमुखों और प्रधानाचार्यों का विशेष धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment