Chandigarh:जस्ट डायल सर्टिफाइड गोविंद ज्वेलर्स और बाबरा प्रोडक्शन द्वारा मिलकर फोटोशूट किया गया जिसकी ब्रांड एंबेसडर बनी सोनिया मनचंदा और मेकओवर सेलून द्वारा इनका मेकअप स्पॉन्सर किया गया
सोनिया मनचंदा जो की एक समाज सेविका है और जिन्हे धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ने बताया फोटोशूट एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा हम ऐड एजेंसीज के साथ कांटेक्ट कर सकती हैं और कमाने का भी जरिया हो सकता है और हम अपने पांव पर खड़े हो सकती हैं और हमें अपनी योग्यता दिखाने का एक सुअवसर मिलता है इसमें हमारी एक प्रोफाइल बनी होती है जिसमें डिफरेंट स्टाइल में फोटो शूट होता है सोनिया मनचंदा ने यह भी कहा कि इसी के द्वारा सबसे पहले मेकओवर सलून ने मुझे एप्रोच किया
फोटोशूट बड़े ही पारंपरिक परिधान में किया गया
और उन्हें सैलून का ब्रांड एंबेसडर बनाया उसके बाद सोनिया वी सी एन प्रोडक्ट आयुर्वेदिक प्रोडक्ट और ज्वेलरी के शूट किए है उन्होंने ऋषि प्रोडक्शन के साथ विडियो एल्बम। भी किए है अभी हाल ही में सोनिया मनचंदा ने जी पंजाबी में हरभजन जी के शो पंजाबिया दी दादागिरी में भी काम किया है उनकी आने वाले प्रोजेक्ट में से बाबरा प्रोडक्शन के द्वारा उनको वेब सीरीज वे पंजाबी मूवीस में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आगे भी ब्रांड शो वह पंजाबी मूवीस वह सीरियल में काम करना चाहेंगी इस तनाव भरे वातावरण में जब हर कोई निराशावादी हो रहा है तो फोटो शूट करना एक सकारात्मक सोच ले कर आता है 40 की उम्र के बाद सोनिया मनचंदा ने अपने कैरियर की शुरूआत की और अखबार की सुर्खियों में छाए रहे
उनके अनुसार उम्र की कोई सीमा नहीं होती
आप किसी भी उम्र में अपनी योग्यता दिखा सकते हैं और गोविंद ज्वेलर्स और बाबरा प्रोडक्शन के द्वारा करवाए गए शूट के लिए हार्दिक धन्यवाद करती है गोविंद ज्वेलर्स की ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तहे दिल से उनका हार्दिक अभिनंदन करती है और सोनिया ने देश की महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया और सकारात्मक सोच के साथ सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया
No comments:
Post a Comment