Chandigarh,चंडीगढ़ कॉंग्रेस महामंत्री शशि शंकर तिवारी ने बताया की, कितने दिनो से जो श्री पवन कुमार बंसल द्वारा सांसद रहते हुए सांसद फंड से जो पानी का टैंकर जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया गया था।
लेकिन भाजपा शाशित निगम पर कब्जा करते ही, बंसल जी का नाम टैंकरों पर से पत्थरों से रगड़ रगड़ कर मिटा दिया गया था।
वही पर भाजपा सांसद श्रीमती किरण खैर का नाम टैंकरों पर चमक रहा था।
18.सितंबर.2021 को शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चावला एवं कॉंग्रेस पार्षद से भी इस संबंधित बात की, जो सभी के दबाव से निगम अधिकारी अपनी गलती सुधारते हुए ।
फिर से दुबारा श्री पवन कुमार बंसल जी का नाम टैंकरों पर लिखवा दिया।
इसके लिए निगम पदाधिकारियों का धन्यवाद 🌸💐
No comments:
Post a Comment