चंडीगढ़,दिनांक :29.सितंबर. 2021,चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे सैकड़ों स्कूल के बच्चो ने मौलीजागरा पार्ट 2 से मखनमाजरा स्कूल तक रोड बनाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित से जल्द से जल्द रोड बनवाने की मांग की ।
तिवारी ने बताया की जहाँ एक तरफ चंडीगढ़ प्रशासन राजकीय उच्च विद्यालय बनाकर बहुत ही अच्छा काम किए । वही मौलीजागरा पार्ट 2 से तकरीबन हज़ारो बच्चे स्कूल जाते है ।
स्कूल का रास्ता न होने के कारण कबाड़ी मार्केट से होकर जान जोखिम मे डालकर स्कूल जा रहे है।
उस रास्ते मे टूटे हुए शीशे की कांच, पत्थर, यहाँ तक की उस रास्ते मे जहरीले सांप भी निकलने की शिकायत रहती है ।
वह रास्ता अस्थाई है,
बच्चो व उनके परिजनो ने चंडीगढ़ के प्रशासक से गुहार लगाई की, जल्द से जल्द उस रास्ते को बनवाया जाए।
साथ मे तिवारी ने यह भी बताया की, स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमल किशोर से बात हुई तो, उन्होने बताया की हमने भी अपनी तरफ से इस रोड के लिए अधिकारियो को शिकायत पत्र लिखा है,कि जल्द से जल्द ये रोड बनवाया जाए ।
क्योंकि यह रास्ता बच्चो के लिए जोखिम से भरा हुआ है।
इस रास्ते के मांग को लेकर मुख्य रूप से उपस्थित दूधनाथ यादव वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता,पारस नाथ, बबलू यादव, मैनेजर गुप्ता, राम शक्ल यादव, डॉक्टर विश्वकर्मा ,शिव मंदिर कमेटी के प्रधान राम विजय यादव, दयानंद इत्यादि लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment