Latest News

पंजाब महिला अंडर-19 टीम ने कर्नाटक को 22 रनों से हराया

मोहाली/ चंडीगढ़  29 सितंबर 2021,पंजाब की महिला अंडर 19 टीम ने आज अपना दूसरा इंटर स्टेट मैच कर्नाटक के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियमजयपुर में खेला जिसमें पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 168 रन बनाए। प्रगति सिंह ने 99 गेंदों में 65 रन (7×4) बनाए। वह पंजाब के लिए शीर्ष स्कोरर थीं। कर्नाटक के लिए मिथिला विनोद ने 27 रन देकर 2 विकेट लिएनिकी प्रसाद ने भी 27 रन देकर 2 विकेट लिएपूजा कुमार एम ने 22 रन देकर 2 विकेट लिएसावी ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया।

जवाब देते हुए कर्नाटक 49 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गया। कर्नाटक के लिए कप्तान चंदासी के ने 52 रन बनाए। पंजाब के लिए मुस्कान सोगी ने 18 रन देकर 3 विकेटमन्नत कश्यप ने 27 रन देकर 3 विकेटप्रियंका और अमरजोत कौर ने 1-1 विकेट लिया। 

पीसीए की महिला अंडर 19 टीम ने 22 रन से जीत दर्ज की और 4 अंक बटोरे जबकि कर्नाटक को शून्य अंक मिले।

पीसीए की महिला अंडर 19 टीम अपना तीसरा मैच अब 1 अक्टूबर को त्रिपुरा के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियमजयपुर में खेलेगा 

 

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates