Latest News

गुरु रविदास महापीठ के अध्यक्ष जसबीर मेहता ने नियुक्त किये पदाधिकारी

Chandigarh:संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ का उद्देश्य गुरु रविदास समाज के अनुयायियों को धार्मिक एवं सामाजिक विषयों पर विशेष सत्र पर संगठित करके मूल धर्म और उनकी विचारधारा से जोड़ना हैं इस उद्देश्य की प्रगति के लिए महापीठ के संत शिरोमणि गुरु रविदास के ज्ञान दर्शन में  महापीठधिश्वर संत शिरोमणि गुरु रविदास के मार्गदर्शन में महापीठघीशवर संत गुरु सरवन दास  के परम आशीर्वाद से अध्यक्ष जसबीर सिंह मेहता ने सरदार दविंदर सिंह को सचिव, श्रीमती निर्मला भोरिया को मंडल प्रधान 26 मंडल अम्बेडकर व सिमरणजीत कौर को प्रदेश मेंबर  नियुक्त किया, काबिलेजिक्र है कि रामलाल ओर सरबजीत कौर जनरल सेक्रेटरी तथा डॉ नवदीप कौर व किशन दास वाईस प्रेजिडेंट के तौर पे पहले ही जसबीर मेहता द्वारा नियुक्त किया जा चुका है,
      आशा है कि महापीठ के माध्यम से गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के प्रकाश में समाज के भीतर समाजिक समरसता का निर्माण समाजिक बुराई, धर्म परिवर्तन को रोकने और रविदास जी की ज्ञानवाणी और कल्याणकारी योजनाओं को समाज के जन जन तक पहुंचाने मे आप का सक्रिय सहयोग प्राप्त होगा इसी आशा और आशीर्वाद के साथ।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates