Latest News

पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर संकाय) और मंत्रिस्तरीय एवं सचिवीय कर्मचारी संघ ने लगाया रक्तदान शिविररक्तदान शिविर में लगभग 80 रक्त यूनिट हुए एकत्रित

चंडीगढ़;- Sept,10:पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर संकाय) और मंत्रिस्तरीय एवं सचिवीय कर्मचारी संघ,पीजीआई चंडीगढ़ द्वारापीजीआई रक्तदान केंद्र में रक्तदान शिविर में आज एडवांस ट्रॉमा सेंटर में 
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के पावन पर्व श्री गणेश चतुर्थी और भाजपा नेता संजय टंडन  के जन्मदिवस अवसर पर दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  प्रो जगत राम, निदेशक,पीजीआई, चंडीगढ़ ने कुमार अभय, एफए व सह उप निदेशक (प्रशासन) के साथ आयोजकों को आशीर्वाद देकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लगभग 80 रक्त यूनिट एकत्रित हुए।
 संजय टंडन एवं अन्य मंत्री एवं गणमान्य व्यक्तियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजक संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिये गये रक्तदान कैंप में शामिल होकर अपनी उपस्थिति जाहिर की।
सभी रक्तदान दाताओं को उनके रक्तदान के बाद प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया और आयुर्वेदिक और हर्बल पौधों के साथ उनका स्वागत भी किया गया।
 पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर संकाय) से हरबंस सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष, जितेंद्र वैश्य राकेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष, सुभाष, सावन शामिल हुए ।

 मंत्रिस्तरीय और सचिवीय कर्मचारी संघ,पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह, राजिंदर कुमार, कोषाध्यक्ष,मनिंदर पाल गुलाटी,प्रचार सचिव हरविंदर सिंह, सचिव ने अपने सहयोग के प्रयासों से इस अवसर पर अपना स्नेह दिखाने के लिए कार्यक्रम को सफल बनाया। 
रक्तदान दाताओं के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ। रक्तदान शिविर में सुखचैन सिंह खैरा, संयोजक, सांझा मुलजम मंच पंजाब और यूटी के साथ सुखविंदर सिंह संधू अध्यक्ष,पंजाब राज्य मंत्रिस्तरीय सेवा संघ और मनदीप सिंह, महासचिव, पंजाब राज्य मंत्रिस्तरीय सेवा संघ, बिपिन शेर सिंह,चेयरमैन आल कांटरैकचुअल संघ यूटी चंडीगढ, करमजीत सिंह वालिया,सचिव,बी एस एन एल इम्प्लाइज यूनियन, जसबीर सिंह, प्रधान गुरु रविदास महापीर चंडीगढ़ शामिल हुए ।

सादर 
हरभजन सिंह भट्टी, 
अध्यक्ष
तरणदीप सिंह ग्रेवाल,
 महासचिव
पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर-संकाय) और मंत्रिस्तरीय और सचिवीय कर्मचारी संघ,पीजीआई, चंडीगढ़।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates