Latest News

भक्तवत्सल हैं भगवान भक्तों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं - संजली सूरी

Chandigarh:चंडीगढ़ में चल रही शॉर्ट फिल्म "छोटे उस्ताद" की शूटिंग।  फिल्म 'छोटे उस्ताद' बच्चों और परिवार पर आधारित फिल्म है जो एक बेहतरीन संदेश देती है। यह फिल्म मानवता का प्रतिबिंब है और भगवान कैसे अपने भक्तों की मदद करते हैं तथा उनकी मदद के लिए किसी भी रूप में आ सकते हैं। 
यह फिल्म एमएक्स प्लेयर और हंगामा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी। मुख्य भूमिका जशन शर्मा और शिवोम शर्मा द्वारा तथा सहायक बाल कलाकार मिहिरांश, केशा गिल, टियाना ग्रोवर, निर्वी शिल्पी के साथ की जा रही है। फिल्म का निर्देशन मयंक शर्मा, सिनेमैटोग्राफर महेश एस राजन, चीफ एसोसिएट डायरेक्टर जतिन, एसोसिएट डायरेक्टर रिवाभ, असिस्टेंट डायरेक्टर पिंटू राय, कबीर नंदा ने किया है। फिल्म की लेखनी आलोक उपाध्याय द्वारा की गई है जिन्होंने दबंग 3 तथा बॉडीगार्ड जैसी बड़ी फिल्मों का लेखन किया है। मेकओवर आर्टिस्ट सुनीता और पुष्पा हैं। मुख्य भूमिका बॉलीवुड अभिनेता गिरीश थापर के साथ पिंटू राय, मोनिका शर्मा, श्रेया भटनागर, कबीर नंदा, शेखर, संभव सलूजा, ऋवभ, मोहित पांडे, शुभम डाबला, सोहेल खान, डॉ शिल्पी तोमर जैसे कई सहायक कलाकार कर रहे हैं। 
फिल्म एमएस एशियन फिल्म अकादमी के सहयोग से एमएसएशियन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर द्वारा बन रही है और संजली सूरी और मिहिराशं द्वारा निर्मित है। एमएस एशियन फिल्म अकादमी बच्चों, वयस्कों और सभी आयु वर्ग के अभिनय कौशल को बढ़ाने और लघु फिल्मों, फीचर फिल्म और कई अन्य में सभी छात्रों को 100% सहायता देने में विश्वास करती है। सभी प्रोजेक्ट्स की कास्टिंग एमएस एशियन कास्टिंग द्वारा की जा रही है। फिल्म के निर्माता संजली सूरी और मिहिरांश हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates