चंडीगढ़, 31 जुलाई । आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह राणा ने की। इस अवसर पर गुरुग्राम से पधारे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस मौके पर चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और हिमाचल से आये क्षत्रिय महासभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री कुलदीप सिंह तंवर ने समाज के सभी संपन्न लोगों को यह संकल्प लेने का आह्वान किया की वह समाज के दबे-कुचले परिवारों के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में सहयोग करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुरीतियों को त्यागें और पर्दा प्रथा, दहेज प्रथा और नशों से दूर रहें। श्री तंवर ने राजपूत समाज के साथ-साथ सभी स्वर्ण जातियों के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने आज यहां एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चंडीगढ़ तथा मोहाली मैं भी क्षत्रिय महासभा का भव्य भवन बनाने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने कुटलैहड़ के राजा बुद्धेश्वर पाल को हिमाचल का अध्यक्ष तथा श्री जगदेव पटियाल को चंडीगढ़-मोहाली का प्रधान मनोनीत किया। बैठक के अंत में कार्यकारिणी के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तंवर को सम्मानित किया। बैठक में चेतन ठाकुर, जंगशेर राणा, सन्नी राजपूत, पंकज ठाकुर, दीपक राठौर, अरुण पटियाल गगनदीप राठौर और अर्जुन सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
*कैप्शन :* चंडीगढ़ में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ( मध्य) और साथ खड़े हैं राजा बुद्धेश्वर पाल व जगदेव पटियाल।
No comments:
Post a Comment