चंडीगढ़:- श्री गुरु हरिकिशन जी महाराज के प्रकाश दिवस को समर्पित करते हुए श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 46 की तरफ से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 46 से शुरू होकर सेक्टर 47, 48, सेक्टर 45, 44 से होते हुए सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब में सम्पन्न हुआ। नगर कीर्तन की अगुवाई 05 प्यारे कर रहे थे। नगर कीर्तन के स्वागत हेतु विभिन्न सेक्टरों की मार्किट कमेटी द्वारा पंडाल लगाए गए थे और जलपान की व्यवस्था की गई थी। वहीं नगर कीर्तन के सेक्टर 46 मार्किट में पहुंचने पर श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान जितेंद्र भाटिया एवं सभा के अन्य सदस्यों तथा मार्केट कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह एवं अन्य सदस्यों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और पांच प्यारों सहित समूह संगत को बिसकिट्स और जल पान बांटा। पांच प्यारों द्वारा इस मौके सभा तथा मार्केट कमेटी के सदस्यों को सिरोपा पहना कर सम्मानित भी किया गया।
श्री गुरु सिंह सभा की तरफ से सरदार हिमत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी, सुशील सोवत, आर के आनंद, राकेश जोशी, राकेश सेठी, डीडी शर्मा, ओ पी सचदेवा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment