Latest News

इंडियन आइडल के ऑडिशंस पहुंचे चंडीगढ़

मोहाली, 27,जुलाई, 2022 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन आज शिवालिक पब्लिक स्कूल सेक्टर 78 मोहाली में हुए ।  ऑडिशन राउंड सुबह 8 बजे से शुरू हुए, जिसमें आयोजन स्थल पर लगभग 2000 एंट्रीज़ देखी गईं।
हिमाचल से  हिमाचली टोपी पहने आई नेहा कक्कड़ की दीवानी कांगड़ा की  कंटेस्टेंट्स सविता कपूर  ने कहा कि वो बचपन से  इंडियन आइडल का हिस्सा बनने को बेताब हैं ,आज अपने सपने की पहली सीढ़ी पर खड़ी है।

इंडियन आइडल एक क्रांतिकारी शो रहा है, जो नई प्रतिभाओं की पहचान करता है, उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है और उन्हें स्टार बनाता है। 2004 में प्रीमियर हुए इस शो ने देश को सलमान अली (सीज़न 10 के विजेता), सनी हिंदुस्तानी (सीज़न 11 के विजेता) और सीज़न 12 के हाल के विजेता पवनदीप राजन जैसी कई अद्भुत आवाजों के साथ देश में हलचल मचा दी। अब यह शो सीज़न 13 के साथ वापस आ गया है!

चंडीगढ़ में प्रतिभागियों की कुल संख्या - 2000 से ज्यादा एंट्रीज़
 
इंडियन आइडल सीज़न 13, जल्द आ रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर !!

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates