पंचकूला, 31 जुलाई, 2022:सेवा ही सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित फ्री आई हॉस्पिटल का उद्घाटन एससीओ 27, सेक्टर 11, पंचकूला में माननीय विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में किया। सेवा ही सेवा चेरिटेबल हॉस्पिटल अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। माननीय स्पीकर, ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की मेरी और से 5 लाख रूपये की धनराशि सेवा ही सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट को दी जाती है I
सेवादार रमेश अग्रवाल ने कहा कि सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा 1 अगस्त, 2021 को किया गया था। अस्पताल ने एक वर्ष के दौरान 42,000 से अधिक रोगियों की सेवा की है। जरूरतमंद मरीजों को कई मेडिकल टेस्ट और दवाएं मुफ्त दी गईं। नेत्र चिकित्सालय मौजूदा अस्पताल का ही एक भाग है, जहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मोतियाबिंद की सर्जरी मुफ्त की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सहायता के लिए डॉक्टरों का समय बढ़ाया जा रहा है। रेटिना और कॉर्निया केयर सेक्शन के विस्तार के बाद, नेत्र अस्पताल इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालयों में से एक होगा। नेत्र चिकित्सालय में एक संपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा थियेटर मौजूद है।
अस्पताल को योग्य चिकित्सक, ऑर्थो डॉक्टर, त्वचा विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाएं मिली हुई हैं। अस्पताल में परामर्श शुल्क के तौर पर केवल 50 रुपए लिए जाते हैं। जो इस राशि का भुगतान नहीं कर सकते, उन्हें पूरी तरह से मुफ्त इलाज दिया जाता है। घर से निःशुल्क ब्लड सैम्पल कलेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल के अंदर स्थित मेडिकल शॉप ट्राईसिटी की पहली ऐसी दुकान है जहां ब्रांडेड दवाओं पर 63 फीसदी और एथिकल दवाओं पर 20 फीसदी की छूट दी जाती है।
ट्राईसिटी के किसी भी अन्य धर्मार्थ अस्पताल की तुलना में सबसे कम दरों पर पूरी तरह से स्वचालित फिजियोथेरेपी सुविधा यहां उपलब्ध है। यहां पहले केवल एक डेंटल चेयर होती थी, लेकिन जनता के समर्थन से अब दो डेंटल चेयर मौजूद हैं। मरीज लगभग 3 महीने की दवाएं उसी कीमत पर खरीद सकते हैं, जिस कीमत पर वे पहले एक महीने की दवाएं ले पाते थे। एक साल के भीतर यहां आने वाले मरीजों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख थे - विजय गुप्ता, वाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंडीगढ़, लक्ष्मी निवास माहेश्वरी, रंगोली पोर्टफोलियो प्राइवेट लिमिटेड, और अनुज अग्रवाल, अल्टुरिस्ट टेक प्राइवेट लिमिटेड।
No comments:
Post a Comment