चंडीगढ़:--जॉइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स, यूटी चंडीगढ़ (पंजीकृत) ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खुड्डा अलीशेर, चंडीगढ़ में 20/1/2026 को हुई एक गंभीर व चिंताजनक घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
दिनांक 20 जनवरी 2026 को कार्य समय के दौरान दो अज्ञात/संदिग्ध व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति के स्कूल परिसर में प्रवेश कर गए।उन्होंने स्वयं को चंडीगढ़ प्रशासन के वित्त सचिव की ओर से कार्यरत बताते हुए एक कथित शिकायत पत्र की प्रति दिखाई और उसके आधार पर स्कूल के आधिकारिक दस्तावेजों के सत्यापन की मांग करने लगे।उक्त व्यक्तियों ने न तो कोई प्राधिकरण पत्र दिखाया और न ही कोई पहचान पत्र अथवा न शिक्षा विभाग/किसी सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति प्रस्तुत की।
उन्होंने एक प्रतिबंधित सरकारी कार्यस्थल में अनधिकृत रूप से प्रवेश किया।
उन्होंने वित्त सचिव का नाम लेकर अतिथि/संविदा शिक्षकों से पूछताछ की तथा विशेष रूप से महिला शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान किया वहां भय और दबाव का माहौल बनाया।
इस घटना से विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हुआ और शिक्षकों को अनावश्यक मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स का मानना है कि यह कृत्य प्रतिरूपण (Impersonation), आपराधिक , डराने-धमकाने और अधिकारों के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है तथा यह शिक्षकों, विशेषकर महिला शिक्षकों, की सुरक्षा, गरिमा और मनोबल के लिए गंभीर खतरा है।
इस संबंध में जॉइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स, यूटी चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ के प्रशासक महोदय से मांग की है कि दोनों अज्ञात/संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए।
उनकी पहचान, मंशा तथा कथित शिकायत के स्रोत की गहन जांच कराई जाए।
भविष्य में स्कूल परिसरों में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।
शिक्षक यूनियन ने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के विरुद्ध शीघ्र व कठोर कार्रवाई की अपील की है।
No comments:
Post a Comment