Latest News

बिगड़ते मौसम व भारी बरसात में भी निकाले गए सीटीयू आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों का 45 वें दिन भी नौकरी बहाली के लिए संघर्ष जारी

चंडीगढ़, : चंडीगढ़ में आज बसंत पंचमी के दिन मौसम के मिजाज भी दिनभर बिगड़ते रहे। रात से ही एक तरफ़ तेज़ हवाओं का दौर चला तो दूसरी तरफ़ रात से ही लगातार बारिश भी होती रही । इस बिगड़ते मौसम में भी सीटीयू से निकाले गए आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों का आज 45 वें दिन भी संघर्ष जारी रहा ।

सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के चेयरमैन गुरविंदर सिंह ने हाल ही में डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट प्रद्युम्न सिंह व‌ वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन को नौकरी बहाली के मुद्दे पर  जल्द संज्ञान लेने की अपील की थी ।

सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान बलराज दहिया ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले हुई मीटिंग से लगभग 45 दिन से न्याय  के लिए इंतजार कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कुछ उम्मीद बंधी है ।

इस बिगड़ते मौसम व बरसात में भी न्याय की पुकार कर रहे सीटीयू आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हौसला बरकरार रहा ।

सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रधान बलराज दहिया व चेयरमैन ने एक ओर भारतीय मजदूर संघ का इन गरीब कर्मचारियों का मुद्दा शासन तक पहुंचाने के लिए भारतीय मजदूर संघ के प्रधान बलविंदर सिंह व सीटीयू युनियन के जसवंत सिंह का धन्यवाद किया। दूसरी तरफ़ डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट प्रद्युम्न सिंह व‌ वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन से भी अपील की कि निकाले गए 300 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व उनके परिजनों को न्याय दिलाया जाए। 

सीटीयू कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ट्रांसपोर्ट  विभाग द्वारा लोकल रूटों पर‌ लगी 85 बसों के 15 साल पूरे होने उपरांत 142 आउटसोर्सिंग ड्राइवरों को आफ रुट करने तथा न‌ई इलेक्ट्रिक बसों के आगमन पर ड्यूटी न देने पर समर्थन में उतरे 158 टर्मिनेट किए गए व‌ कुल मिलाकर 300 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं ।

रात भर से चल रहे तूफान व बारिश से जमीन गीली व तंबू उखड़ने से संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को एक ट्राली में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

किसान परिवारों से जुड़े आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आज बसंत पंचमी के मौके पर फिर नौकरी बहाली के लिए शासन व प्रशासन से अपील की ।


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates