Latest News

वस्त्र एक ज़िम्मेदारी” — चंडीगढ़ में सामुदायिक स्थिरता संवाद

चंडीगढ़ | “वस्त्र एक ज़िम्मेदारी” शीर्षक से एक सामुदायिक स्थिरता संवाद सेक्टर 17 प्लाज़ा, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें VARNINI – Woman of Class समुदाय के सदस्यों ने सजग फैशन और रोज़मर्रा की ज़िम्मेदारियों पर खुली बातचीत की।
इस संवाद में राह चलते लोगों को भी आमंत्रित किया गया, ताकि वे अधिक उत्पादन, फास्ट फैशन और दैनिक जीवन में सोच-समझकर किए गए चुनावों की भूमिका पर विचार कर सकें। विभिन्न पृष्ठभूमियों से आई महिलाओं ने कारीगरी, समय, मानवीय श्रम और भारत की दीर्घकालिक निर्माण परंपरा पर ईमानदार संवाद किया।
प्रतिभागियों ने VARNINI की साड़ियाँ पहनकर यह दर्शाया कि स्लो फैशन बिना दिखावे और अतिरिक्तता के, स्वाभाविक रूप से जीवन का हिस्सा बन सकता है। यह सत्र जागरूकता, साझा सीख और आत्मचिंतन पर केंद्रित रहा — इस विचार को मजबूत करते हुए कि स्थिरता कोई चलन नहीं, बल्कि सोच और नीयत से जुड़ा अभ्यास है।
यह संवाद एक जिम्मेदार, संयमित और मूल्य-आधारित समुदाय को विकसित करने की निरंतर पहल का हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates