चंडीगढ़- आज गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल सेक्टर-35, चंडीगढ़ की प्रार्थना सभा में उस समय माहौल खुशनुमा हो गया जब स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बी. ग्रोवर ने स्कूल के डीपीई (स्पोर्ट्स टीचर) डॉ. कुलदीप मेहरा और उनके खिलाड़ियों को सम्मानित किया। डॉ. कुलदीप को अभी गणतंत्र दिवस पर मेयर और कमिश्नर द्वारा "खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान" के लिए अवार्ड प्रदान किया था।
स्पोर्ट्स टीचर के साथ ही स्कूल के नैशनल मैडलिस्ट खिलाड़ी नोदित गुप्ता को भी सम्मानित किया। नोदित ने अभी हाल ही में ग्वालियर, मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुए 69वीं नेशनल स्केटिंग स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया चैंपियनशिप 2025-26 में लड़कों की अंडर-17, रोड रेस-2, वन लैप में गोल्ड मेडल जीतकर चंडीगढ़ का नाम रौशन किया था। इनके साथ ही शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित वार्षिक एथलेटिक्स मीट के विजेता खिलाड़ियों में अभय सिंह, सुमित राजपूत, रोहित सिंह कपकोटि और सूरज, जोरावर सिंह और मनराज खेरपा सहित 38वीं चंडीगढ़ टेबल टेनिस चैपियनशिप के ब्रोंज मैडलिस्ट खिलाड़ी अभिनव कौशिक को भी सम्मानित किया।
फ़ोटो-
प्रिंसिपल सीमा बी. ग्रोवर, डॉ. कुलदीप मेहरा और उनके खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।
No comments:
Post a Comment