Latest News

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर कार्यशाला - सोलर पावर इंस्टालेशन पर केंद्रित

Chandigarh:क्लाइमेट चेंज सेल, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी (CREST) और ग्लोबल यूथ फेडरेशन के सहयोग से "नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर कार्यशाला - सोलर पावर इंस्टालेशन पर केंद्रित" का आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-42, चंडीगढ़ में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और इसके लाभों को जनता तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नवीन के. श्रीवास्तव (आईएफएस), उप वन संरक्षक और पर्यावरण के अतिरिक्त निदेशक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं नवीकरणीय ऊर्जा के निदेशक, ने प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सौर ऊर्जा के पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों को विस्तार से समझाया। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के तहत सोलर पैनल की स्थापना प्रक्रिया, इसके लाभ और चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए इस योजना की अद्वितीय सुविधाओं पर भी चर्चा की। उपस्थित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर प्रशासन ने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने का वादा किया।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद, श्री जसबीर सिंह बंटी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे इस अभियान को जनता तक पहुंचाने में प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। वहीं, सम्माननीय अतिथि श्री सुखविंदर अबरोल, परियोजना निदेशक, CREST, ने सौर ऊर्जा के तकनीकी और आर्थिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन ग्लोबल यूथ फेडरेशन के निदेशक श्री रोहित कुमार द्वारा किया गया। यह कार्यशाला पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates