Latest News

चंडीमंदिर कमांड हॉस्पिटल में 'त्वचा विज्ञान में नवाचार' विषय पर राष्ट्रीय स्तर का सीएमई कार्यक्रम 24 नवंबर को

चंडीगढ़(मनोज शर्मा)चंडीगढ़ में डर्मेटोलॉजी विभाग, कमांड हॉस्पिटल (वेस्टर्न कमांड) द्वारा भारतीय त्वचा विशेषज्ञों,वेनेरोलॉजिस्ट और लेप्रोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन (आईएडीवीएल) के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय स्तर का डर्मेटोलॉजी सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम "डर्मेटोथेराप्यूटिक एडवांसेज" के विषय पर 24 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जा रहा है।

अपनी तरह के इस पहले सीएमई में मेजर जनरल राजेश वर्मा,एमजी (मेड), एचक्यू वेस्ट कमांड और मेजर जनरल मैथ्यू जैकब,वीएसएम,कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल(वेस्टर्न कमांड)चंडीमंदिर भाग लेंगे। प्रतिष्ठित त्वचा विशेषज्ञ,वरिष्ठ वयोवृद्ध त्वचा विशेषज्ञ और सेवारत सशस्त्र बल त्वचा विशेषज्ञ भी इस प्रतिष्ठित आयोजन में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान,प्रतिभागी नवीनतम डर्मेटोथेराप्यूटिक प्रगति के बारे में जानेंगे,जो त्वचा संबंधी विकारों के उपचार में सुधार करने में मदद करेगी। यह कार्यक्रम त्वचा विशेषज्ञों और चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा जो अपने ज्ञान और कौशल को अद्यतन करना चाहते है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates