Chandigarh,5 नवंबर: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 की सब्जी मंडी से बीते 27 अक्तूबर को लापता हुआ कसौली के छड़ोल गांव का 40 वर्षीय मूक-बधिर व्यक्ति आज तक नहीं मिल पाया है। चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से शख्स के परिजन उसे तब से लेकर लगातार खोज रहे हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। परिजनों ने लोगों से मानवता के नाते गुहार लगाई है कि यदि किसी को यह शख्स दिखाई दे तो चंडीगढ़ पुलिस को सूचित करें।
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 पुलिस थाना में 28 अक्तूबर को दर्ज करवाई गई शिकायत में लापता व्यक्ति के भाई विद्यासागर ने बताया कि 27 अक्तूबर को वह सब्जी मंडी में अपने भाई महेंद्र सिंह के साथ आया था। उसने बताया कि महेंद्र सिंह मूक बधिर है और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। मंडी में जब वह अपना कार्य कर रहा था तो उसका भाई अचानक कहीं लापता हो गया। वहीं, लापता युवक के मौसेरे भाई सौरभ ठाकुर ने बताया कि आज यानी सोमवार सुबह तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है, जिससे उसके परिवार के सदस्य बुरी तरह से परेशान हैं। कारण यह कि लापता महेंद्र सिंह न तो पढ़ा लिखा है और न ही बोल व सुन पाता है, जिससे परिजनों को उसकी अधिक चिंता सता रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई मूक बधिर व्यक्ति मिले तो उसके साथ कोई भी अमानवीय व्यवहार न करें और उसकी सूचना तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर- 26 पुलिस थाना में दें ताकि वह अपने परिवार तक पहुंच सके। सौरभ ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।
No comments:
Post a Comment