Latest News

क्लास फाइव इवेंट ने फादर्स को समर्पित आयोजित किया कार्यक्रम

चंडीगढ़ ;  वैसे तो रोजमर्रा की जिंदगी में जहां मां की एक अहम भूमिका हैवहीं पिता का योगदान भी कोई कम नहीं है। बेशक दुनिया भर में इंटरनैशनल फादर्स डे 19 जून को मनाया जाता हैपरंतु अगर सही मायनों में अगर एक पिता के संघर्ष को देखें तो हर दिन फादर डे है।

मां की भूमिका अपने आप में एक अहम है और जगत जननी के नाम से नवाजी जाने वाली मां के बाद पिता ही बच्चों का पालन-पोषण करता है। इसी थीम को लेकर क्लास फाइव इवेंट एक आकर्षक कार्यक्रम जी. के. इंटरनैशनल होटलसैक्टर 35-बीचंडीगढ़ में आयोजित किया गया।

इस इवेंट में जहां एक पिता के संघर्ष को लेकर स्किट पेश की गईवहीं बच्चों और युवाओं ने डांस के अलावा अपनी कला के जौहर का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के आयोजक वतनदीप और श्रीमती सपना अरोड़ा ने बताया कि उनके कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एक पिता के संघर्ष की गाथा को बयां करना था।  इस मौके पर विजेताओं को पुरुस्कार भी वितरित किए गए।   

कार्यक्रम में जाने माने ज्योतिषी श्री नवदीप मदानश्रीमती चांदनी शर्मामिसेज माई सिटी रनर्सअप  के अलावा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates