चंडीगढ़, 27 मई, 2022:बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय जिउ जित्सु एवं क्यूजत्सु तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर यहां सेक्टर 39 में संपन्न हुआ।
हरप्रीत कौर और विपुल गुप्ता ने प्रतिभागियों को जिउ जित्सु व क्यूजत्सु तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रदान किया। समापन समारोह में मदन लाल, एकमवीर सिंह, गुरपिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, परमदीप सिंह, जयबीर सिंह, सिमरनजीत सिंह, जसकरण सिंह, हरमनजीत सिंह, सुमन लता शर्मा, युगेश बजाज, राजेश कुमार, करणवीर सिंह, नवप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, मनजीत सिंह, बलराज सिंह, सेवक सिंह, मनप्रीत सिंह और जतिंदर सिंह को ट्रैक सूट, किट तथा पदक देकर सम्मानित किया गया।
फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार शरणजीत सिंह, संयुक्त सचिव हरप्रीत कौर, कानूनी सलाहकार दीपशिखा अरोड़ा, तथा सदस्य - अंकुर गुप्ता, विपुल गुप्ता और मनप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment