चंडीगढ़ :- पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा के सयुंक्त कार्यक्रम तीन दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम कलश शोभायात्रा के बाद कलश स्थापना के साथ ही शुरू ,
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) दिल्ली अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश और अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा चेयरमैन राजेश ठाकुर और वरिष्ठ सयोंजक सहयोगी श्री जगदेव पटियाल ने अपने सांझा ब्यान में कहा कि देश भर के सभी पत्रकार साथियों और ब्रह्मांड की समस्त मानव जाति की रक्षा एवं उनके स्व्स्थ जीवन यापन करने के लिए आयोजित रिन कार्यक्रम आज सुबह 9 बजे कलश शोभायात्रा के बाद कलश स्थापना के साथ ही शुरू हुआ ।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 20 से 22 मई तक चलेगा जिसमे प्रसाद स्वरूप प्रत्येक दिवस दोपहर भोजन के लिए हिमाचली धाम की व्यवस्था की गई है,
और 22 मई को दोपहर 1 बजे के बाद *हिमांचल रत्न* सम्मान से शिक्षा, पत्रकारिता,स्वस्थ्य ,सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र की महकन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा ,
उन्होंने कहा कि यह सारा उस दिन हिमाचली कल्चर की शानदार प्रस्तुति होगी जिसमे हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायिका ऋचा शर्मा और अन्य कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति करेंगे ।
और 22 मई को शानदार हिमाचल कल्चर कार्यक्रम के साथ -साथ हिमाचली धाम का भी आयोजन किया गया है ।
No comments:
Post a Comment