चंडीगढ़:-मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 की तरफ से आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में कढ़ी चावल और खीर लँगर लगाया गया। इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने शिरकत करते हुए लँगर सेवा में सहयोग दिया। मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रेसिडेंट नरेश अरोड़ा, राजू गर्ग, मुकेश कुमार, अशोक सिंगला, आर सी डब्ल्यू ए के प्रेसिडेंट राजकुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
इस मौके राहगीरों और आमजन के अलावा दिहाड़ीदार मजदूरों ने लँगर ग्रहण करते हुए एसोसिएशन के सदस्यो का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment